दुनिया में कोरोना से हालात बेकाबू, ये देश हैं सबसे ज्यादा संक्रमित, जानिए भारत का भी हाल

सेहतराग टीम

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस (Corona Virus Cov-19) लगभग सभी देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। दुनियाभर में 61,869,330 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं। इनमें 1,448,896 लोगों की मौत हो चुकी है। जहां एक तरफ पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इसका इलाज ढूढ़ने में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ सरकारें और स्वास्थ्य विभाग कोरोना (Corona) से बचाव करने के लिए पूरी तरह से हरकत में हैं। यह तो रहा पूरी दुनिया में कोरोना (Corona) के मामलों का आंकड़ा, आइए अब जानते हैं कि भारत में कितने मामले हैं।

पढ़ें- भारत में और भी बढ़ सकता है कोरोना का खतरा, जानें वजह और बचाव के तरीके

भारत में कोरोना के कुल मामले (Total cases of corona in India):

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 446952 पहुंच चुकी है। एक्‍ट‍िव पीड़ितों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं। अभी तक 8847600 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 137139 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना (Corona) के कुल 9,431,691 कन्‍‍‍‍‍फर्म मामले पाए गए हैं।

दुनियाभर में कोरोना को लेकर हालात बेकाबू हो रहे हैं। दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं। इसके बाद मैक्सिको, इटली, रूस, भारत, इरान, पोलांड, ब्रिटेन, फ्रांस, ब्राजील में मौत के सबसे ज्यादा मौत के मामले आए हैं।

कोरोना से प्रभावित टॉप-10 देश

अमेरिका:      केस- 13,747,671, मौत- 273,072

भारत:        केस- 9,432,039, मौत- 137,177

ब्राजील:       केस- 6,314,740, मौत- 172,833

रूस:         केस- 2,269,316, मौत- 39,527

फ्रांस:        केस- 2,218,483, मौत- 52,325

स्पेन:        केस- 1,646,192, मौत- 44,668

यूके:         केस- 1,617,327, मौत- 58,245

इटली:        केस- 1,585,178, मौत- 54,904

अर्जेंटीना:     केस- 1,418,807, मौत- 38,473

कोलंबिया: केस- 1,308,376, मौत- 36,584

इन 24 देशों में 5 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं:

दुनिया में 24 देश ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच चुकी है।  इनमें इटली, पेरू, साउथ अफ्रीका, ईरान, जर्मनी, पोलांड और चिली भी शामिल हैं। वहीं 14 देश ऐसे हैं जहां कोरोना से करीब 20 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। 9 देश ऐसे हैं, जहां 40 हजार से ज्यादा मौत हुई हैं। वहीं 56 फीसदी मौतें अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली से हैं।

इसे भी पढ़ें-

कोरोना को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

दिल्ली में डोर-टू-डोर सर्वे हुआ, 57 लाख लोगों में सिर्फ साढ़े 13 हजार में मिले कोरोना के लक्षण

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।